कोरोना संकट के बीच जब लोग हो रहे थे बेरोजगार उस वक्त अडानी ने हर दिन कमाए 1002 करोड़

  • कोरोना संकट के बीच जब आम आदमी की नौकरी जा रही थी, लोगों की कमाई घट रही थी उस वक्त गौतम अडानी की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ.
  • आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया लिस्ट के मुताबिक अडानी ने हर दिन 1002 करोड़ रुपए की कमाई करके मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया.
  • देश में 7.18 लाख करोड़ रुपए की मिल्कियत के साथ मुकेश अंबानी देश में पिछले 10 सालों से टॉप पर बने हैं लेकिन अडानी से उन्हें अब चुनौती मिलने लगी है.
  • अडानी 5.059 लाख करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, पिछले साल वह चौथे नंबर पर थे, शिव नाडर तीसरे और एसपी हिन्दुजा चौथे नंबर पर हैं.
  • अडानी देश के ऐसे अकेले भारतीय हैं जिन्होंने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मिल्कियत वाली पांच कंपनियां बनाई है.
     यह भी पढ़ें - यूपी : फर्रुखाबाद में नहीं थम रहा बुखार का कहर, अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत