यूपी : फर्रुखाबाद में नहीं थम रहा बुखार का कहर, अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत

  • यूपी के विभिन्न जिलों में वायरल बुखार का कहर जारी है, फर्रुखाबाद में अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
  • जिले के करीब तीन दर्जन गांव में करीब तीन सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं, लगातार मौतों से भी स्वास्थ्य विभाग हरकत में नहीं आ रहा है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग जांच करके डेंगू की पुष्टि नहीं कर रहा है, इसलिए लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं.
  • कमालगंज क्षेत्र के महरूपुर रावी गांव में बीमार लोगों को सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं रह गया है, इसलिए वह उधर नहीं जा रहे हैं.
  • गौरतलब है कि न सिर्फ फर्रुखाबाद बल्कि आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज में भी वायरल बुखार से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो चुकी है.
     यह भी पढ़ें - सपा विधायक के ब्राह्मणों और क्षत्रियों के खिलाफ टिप्पणी से हंगामा, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग