सपा विधायक के ब्राह्मणों और क्षत्रियों के खिलाफ टिप्पणी से हंगामा, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
यूपी के सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद द्वारा ब्राह्मणों और क्षत्रियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसौली विधायक द्वारा की गई इस टिप्पणी से लोगों में खासा आक्रोश है। इसी टिप्पणी से नाराज इसौली के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में इसौली विधानसभा से विधायक अबरार अहमद ने मीडिया के सामने एक विवादित बयान दिया था। ब्राह्मण क्षत्रियों के खिलाफ दिए गया ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।
दरअसल विधायक अबरार अहमद ने कहा था कि मुझे ब्राह्मण वोटों की जरूरत नही है। जितना वोटों को जरूरत है, मुझे जितना जरूरत है उतना वोट मुझे मिलता रहता है। उन्होंने कहा था कि मुझसे बड़ा क्षत्रिय कौन है, मैं उच्च खानदान से हूँ जमींदार हूँ।
वहीं सपा विधायक अबरार अहमद के बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसौली से पूर्व भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी ने सपा विधायक के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी ने कहा कि विधायक अबरार अहमद में जातिगत विद्वेष के आधार पर ब्राह्मणों और क्षत्रियों के खिलाफ ये बयान दिया है जिसको लेकर ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज बेहद आक्रोशित है। लिहाजा सपा विधायक अबरार अहमद के एफआईआर लिखने और कार्यवाही लिखने के लिये पुलिस को तहरीर दी गई है।