भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ, राहुल बोले - जुमला साबित हुआ घर में घुस के मारेंगे

  • पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ के बाद चीन ने इसबार उत्तराखंड की सीमा में 100 सैनिकों के साथ घुसपैठ की है.
  • मिली जानकारी के अनुसार बाराहोती सेक्टर में 30 अगस्त को चीन के सैनिक घोड़े पर सवार होकर भारतीय सीमा के 5 किमी अंदर आ गए.
  • इस इलाके में भारत ने आईटीबीपी के जवान तैनात कर रखे हैं, घुसपैठ के बाद भारतीय सैनिकों ने गश्त किया है किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं है.
  • बताया जा रहा कि चीनी सैनिकों ने इस दौरान एक पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, पुल का तोड़ने उकसावे के नजरिए से देखा जा रहा है.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा- घर में घुसकर मारेंगे जुमला साबित हुआ, चीन हमारे सैनिकों को मार रहा है.

     यह भी पढ़ें - कांग्रेस में शामिल होते ही बोले कन्हैया कुमार, कांग्रेस नहीं बची तो देश भी नहीं बचेगा