यूपी : रामलीला में दानिश बना राम तो घर पहुंच गए उपद्रवी, कहा- बंद करो वरना घर पर करेंगे कब्जा

  • यूपी के बरेली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां रामलीला में राम बनने पर दानिश खान को धमकियां मिल रही हैं.
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार दानिश नाटक कलाकार है, उसे रामलीला में राम का और सैमुअल खान को कैकेयी का रोल करने का मौका मिला.
  • दोनो ने नाटक का मंचन किया तो धर्मिक ठेकेदारों को बुरा लग गया, कुछ लोग दानिश के घर पहुंचे और कहा- नाटक छोड़ दे वरना घर पर कब्जा कर लेंगे.
  • धमकियों से डरे दानिश और सैमुअल अपने साथियों के पास एसएसपी ऑफिस पहुंच गए, अधिकारी से कहा- हम कलाकार हैं हर धर्म का सम्मान करते हैं.
  • एसएसपी रोहित सजवाण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच का आदेश दिया है, कहा- आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
     यह भी पढ़ें - यूपी : मैनपुरी के स्कूल में दलित बच्चों से भेदभाव, शिकायत पर दलित प्रधान को दी जान से मारने की धमकी