यूपी : मैनपुरी के स्कूल में दलित बच्चों से भेदभाव, शिकायत पर दलित प्रधान को दी जान से मारने की धमकी

  • यूपी के मैनपुरी में दलित बच्चों से भेदभाव का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां शिकायत करने पर दलित प्रधान को ठाकुरों ने जान से मारने की धमकी दी है.
  • मिली जानकारी के अनुसार दौदापुर गांव की SC सीट पर साहिब सिंह की पत्नी सरपंच हैं, उन्होंने गांव के स्कूल में भेदभाव की शिकायत कर दी.
  • शिकायत में बताया कि स्कूल के 80 में से 60 बच्चे दलित वर्ग से आते हैं जिनके खाने के लिए थाली अलग रखी गई है, बर्तन भी उन्हीं से धुलवाया जाता है.
  • इस शिकायत के बाद प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया, इसके बाद गांव के ही ठाकुर प्रधान के घर पहुंच गए और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
  • प्रधान ने धमकी के बाद जिला मुख्यालय में गुहार लगाई है, कहा- मैं आदित्यनाथ समेत सभी अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज करूंगा.
     यह भी पढ़ें - भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले- यूपी में किसानों की हालत दयनीय, 400 रुपए हो गन्ने का भाव