भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले- यूपी में किसानों की हालत दयनीय, 400 रुपए हो गन्ने का भाव

  • कृषि कानून के विरोध में जारी आंदोलन के बीच यूपी की योगी सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 25 रुपए की वृद्धि करते हुए 350 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया.
  • इस फैसले के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी जिसके जरिए उन्होंने गन्ने के भाव को 400 रुपए करने की मांग की.
  • उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा पिछले चार सालों में गन्ने की लागत काफी बढ़ गई है, लेकिन दाम नहीं बढ़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है.
  • वरुण ने कहा- किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा इस कारण वह कर्ज में डूबे हुए हैं, समर्थन मूल्य बढ़ाया जाना जरूरी है.
  • बता दें कि वरुण किसानों के समर्थन में पिछले कुछ महीनों से लगातार बोल रहे हैं, उन्होंने आंदोलनकारी किसानों को अपना ही खून बताया था.
     यह भी पढ़ें - किसानों का भारत बंद, यूपी-हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर सड़क जाम, कई मेट्रो स्टेशन बंद