किसानों का भारत बंद, यूपी-हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर सड़क जाम, कई मेट्रो स्टेशन बंद
केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है, सोमवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है.
किसानों का ये बंद सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक चलेगा, यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट को बंद कर दिया गया है, छत्ता रेल-सुभाष मार्ग को ट्राफिक पुलिस ने बंद कर दिया है.
बिहार के पटना में किसानों के समर्थन में उतरी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने रेल रोककर विरोध जताया.