फिर हुई गीतकार मनोज मुंतशिर की किरकिरी, अंग्रेजी कविता का अनुवाद करके खुद के नाम छापा

  • बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर एकबार फिर से ट्रोल हो रहे हैं, उनपर आरोप है कि अंग्रेजी कविता का अनुवाद करके अपने नाम से छाप दी.
  • दरअसल मनोज मुंतशिर की 2019 में मेरी फितरत है मस्ताना नाम से किताब आई थी इसमें 'मुझे कॉल करना' शीर्षक से एक कविता लिखी थी.
  • दरअसल ये कविता रॉबर्ट जे. लेवरी है, पत्नी की मौत के बाद रॉबर्ट ने 'Call Me' शीर्षक से कविता लिखी थी, जो बेहद लोकप्रिय हुई थी.
  • जैसे ही ये मामला सामने आया ट्वीटर पर मनोज मुंतशिर की किरकिरी होने लगी, मुंतशिर की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है.
  • एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा भारतीय संस्कृति के अनन्य समर्थक, घोर धार्मिक जी भी चोर निकले, अंग्रेजी कविता को हिन्दी में करके अपनी बता दिया.
     यह भी पढ़ें - गुजरात : अडानी पोर्ट पर 21 हजार करोड़ की हिरोइन जब्त, कंधार से आई थी ड्रग्स की बड़ी खेप