गुजरात : अडानी पोर्ट पर 21 हजार करोड़ की हिरोइन जब्त, कंधार से आई थी ड्रग्स की बड़ी खेप

  • गुजरात के कच्छ जिले में स्थित अडानी ग्रुप द्वारा संचालित मुंद्रा एयरपोर्ट पर 3000 किलोग्राम हिरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत 21 हजार करोड़ रुपए है.
  • मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई और कस्टम विभाग को मुंद्रा पोर्ट पर पहले ही शक था इसलिए पिछले पांच दिनों से ऑपरेशन चलाया था.
  • डीआरआई के अनुसार हेरोइन दो कंटेनर्स में थी जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक फर्म द्वारा आयात किया गया था.
  • फर्म ने इसे टेल्कम पाउडर घोषित किया था, यह अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड से भेजा गया था.
  • सोशल मीडिया पर कहा जा रहा कि अडानी पोर्ट और गुजरात से संपर्क है वरना किसी और राज्य का मामला होता तो मीडिया ब्रेकिंग न्यूज बनाकर पेश करता.
     यह भी पढ़ें - दलित सीएम को मायावती ने बताया चुनावी हथकंडा, कहा- कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं