दलित सीएम को मायावती ने बताया चुनावी हथकंडा, कहा- कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं

  • पंजाब में कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाए जाने के फैसले को बसपा प्रमुख मायावती ने चुनावी हथकंडा करार दिया है.
  • उन्होंने कहा- कांग्रेस आने वाले चुनाव में किसी गैर-दलित के चेहरे को ही सामने रखकर चुनाव लड़ेगी, क्योंकि उन्हें दलितों पर भरोसा नहीं है.
  • मायावती ने कहा- कोई भी राजनीतिक दल जब मुसीबत में होता है तो उसे दलित याद आते हैं, संविधान बनाने के लिए भी काबिल नहीं मिले तो बाबा साहेब को जिम्मेदारी दी.
  • बाबा साहेब की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- वह नहीं होते तो देश में दलित और अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते.
  • भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा- यूपी में चुनाव है इसलिए भाजपा यहां ओबीसी प्रेम दिखा रही, जो पूरी तरह से हवाहवाई है.
     यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा, सरकार बनी तो देंगे 1 लाख सरकारी नौकरी