पीएम आवास योजना के 6 लाख लाभार्थियों में महज 10 मुस्लिम, ओवैसी ने साधा भाजपा पर निशाना

  • उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों में जुटे असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची को लेकर निशाना साधा है.
  • ओवैसी ने कहा- साल 2017-18 में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत जिन 6 लाख लोगों को घर मिला उसमें महज 10 लोग ही मुस्लिम थे.
  • ओवैसी के इस आरोप पर भाजपा विधायक हरि भूषण ने जवाब देते हुए कहा- ओवैसी सांप्रदायिक एजेंडे के साथ काम कर रहे हैं.
  • भाजपा विधायक ने कहा- ओवैसी देश के दूसरे जिन्ना बनने की कोशिश कर रहे हैं, इस्लामीकरण और तालीबानीकरण ही उनके एजेंडे में है.
  • बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी इस वक्त यूपी में चुनावी रैलियां कर रहे हैं, मुस्लिम बाहुबलियों को पार्टी में शामिल करवा रहे हैं.

    यह भी पढ़ें - अलीगढ़ रैली में बोले पीएम मोदी, यूपी में पहले गुण्डे-माफियाओं का राज था, योगी ने उन्हें जेल भेजा