अलीगढ़ रैली में बोले पीएम मोदी, यूपी में पहले गुण्डे-माफियाओं का राज था, योगी ने उन्हें जेल भेजा

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति तेज हो गई है, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी.
  • इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा- पहले राज्य में गुण्डे-माफियाओं की सरकार थी, योगी राज में उन सभी को जेल में डाला गया.
  • पीएम ने कहा- आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है, योगी का फोकस सबका साथ-सबका विश्वास और सबका प्रयास पर है.
  • उन्होंने कहा- पहले एक योजना को लागू करने के लिए कई बार चिट्ठी लिखनी पड़ती थी, घोटाले होते थे, लेकिन आज राज्य में ईमानदार सरकार है.
  • पीएम ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को लेकर कहा- उन्होंने भारत के भविष्य की नींव तैयार की, वृंदावन में कॉलेज बनवाया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी.
     यह भी पढ़ें - गुजरात-उत्तराखंड-कर्नाटक के बाद हिमाचल में बदलेगा सीएम! भाजपा ने जयराम को दिल्ली बुलाया