भाजपा सांसद के घर फिर से बमबाजी, टीएमसी बोली- खुद से खुद पर करवा रहे हमला

  • पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर एकबार फिर से बमबारी हुई है, जैसे ही ये खबर आई इसपर राजनीति शुरु हो गई.
  • दरअसल 8 सितंबर को भी उनके घर पर बम फेंके गए थे, जिसे लेकर जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को दोबारा खबर सामने आ गई.
  • टीएमसी ने सांसद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा- भाजपा सांसद ने खुद ही खुद के घर पर हमला करवाया है, ताकि पब्लिसिटी मिल सके.
  • राज्यपाल जयदीप धनखड़ ने पिछले दिनों बंगाल में लगातार हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
  • बता दें कि बंगाल में उपचुनाव होने जा रहे हैं, भवानीपुर सीट पर सीएम ममता बनर्जी प्रत्याशी हैं, उनका सामने भाजपा टी प्रियंका टिबरेवाल हैं.
     यह भी पढ़ें - गुजरात-उत्तराखंड-कर्नाटक के बाद हिमाचल में बदलेगा सीएम! भाजपा ने जयराम को दिल्ली बुलाया