
गुजरात-उत्तराखंड-कर्नाटक के बाद हिमाचल में बदलेगा सीएम! भाजपा ने जयराम को दिल्ली बुलाया
- राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदलने में लगी भाजपा हाईकमान ने अगला निशाना हिमाचल प्रदेश को बनाया है, सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली तलब किया है.
 - गुजरात में सीएम बनने के एक दिन बाद ही जिस तरह से जयराम को दिल्ली बुलाया गया इससे सियासी हलचल तेज हो गई है.
 - सीएम पिछले बुधवार को नई दिल्ली गए थे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात भी की, रविवार को शिमला पहुंचे उसके अगले दिन फिर बुलावा आ गया.
 - भाजपा की माने तो सीएम जेपी नड्डा से मुलाकात करके उपचुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे, क्योंकि राज्य में जल्द ही चुनाव होने हैं.
 - वहीं कुल्लू के कांग्रेस विधायक विक्रमदित्य सिंह ने कहा, सीएम कांग्रेस के दूल्हे की चिंता न करें वो अपनी करें, कहीं ऐसा न हो कि रातोरात खेल हो जाए.
यह भी पढ़ें - पत्रकारों ने पूछा - आपको क्यों नहीं बनाया सीएम? जवाब देते हुए रो पड़े नितिन पटेल 


 
 


























































