UP : फिरोजाबाद में बुखार से मर गए 120 मासूम बच्चे, अस्पतालों में बेड की कमी से प्रशासन बेखबर

  • उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में इस वक्त डेंगू बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश की योगी सरकार का अभी भी पूरा ध्यान नहीं है.
  • जिले में अब तक 120 बच्चों की डेंगू और वायरल बुखार के चलते मौत हो चुकी है, रोज इतने अधिक तादाद में मरीज निकल रहे कि बेड कम पड़ गए हैं.
  • सोमवार को अपनी बीमार बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे अजीत गुप्ता ने कहा- सुबह बेटी को लाया पर अस्पताल ने चार घंटे कुछ नहीं किया और बच्ची की मौत हो गई.
  • अस्पताल प्रशासन कह रहा कि उन्हें इस चीज की जानकारी नहीं लगी, वहीं सीएमओ डॉ. हंसराज ने कहा इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई.
  • फिरोजाबाद के सीएमओ दिनेश कुमार ने कहा जिले में 64 कैंपो में 48 सौ मरीजों का इलाज हो रहा है, जिले में करीब 12 हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं.यह भी पढ़ें - पेगासस मुद्दे पर हलफनामा दायर करने से मोदी सरकार का इंकार, जज बोले- अब आदेश ही विकल्प