पेगासस मुद्दे पर हलफनामा दायर करने से मोदी सरकार का इंकार, जज बोले- अब आदेश ही विकल्प
- पेगासस जासूसी मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, केंद्र सरकार ने इस मामले में हलफनामा दाखिल करने से साफ इंकार कर दिया.
- मोदी सरकार ने कहा- यह मुद्दा सार्वजनिक चर्चा का नहीं है, हम जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने के पक्ष में हैं.
- सरकार के जवाब से चीफ जस्टिस रमन्ना संतुष्ट नहीं दिखे, उन्होंने कहा- हमें ये जानना है कि क्या कोई भी स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर सकता है.
- न्यायाधीश ने कहा- सरकार ने अगर पेगासस से जुड़ी जानकारियां हलफनामें के जरिए नहीं देती तो हमें अंतरिम आदेश पारित करना पड़ेगा.
- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सुरक्षा और सैन्य एजेंसियों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों की जांच के लिए तमाम सॉफ्टवेयर प्रयोग किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें - पत्रकारों ने पूछा - आपको क्यों नहीं बनाया सीएम? जवाब देते हुए रो पड़े नितिन पटेल