सीएम पद से हटाए जाने पर छलका रुपाणी की बेटी का दर्द, कहा- ढाई बजे रात तक पापा करते थे काम

  • गुजरात में सीएम पद से हटाए गए विजय रुपाणी की बेटी राधिका ने भाजपा आलाकमान के फैसले से असंतुष्टि जताते हुए सवाल खड़े किए.
  • राधिका ने कहा- पापा कठिन वक्त में भी रात के ढाई बजे तक लोगों के लिए काम करते थे, वह हमेशा ही एक संवेदनशील नेता रहे थे.
  • फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा - सितंबर 2002 में जब गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर में आतंकी हमला हुआ तो नरेंद्र मोदी से भी पहले पिता जी पहुंचे थे.
  • उन्होंने भाजपा आलाकमान से पूछा क्या राजनेताओं में संवेदनशीलता और कृपा नहीं होनी चाहिए, क्या कठोर चेहरे का भाव ओढ़े रहना ही एक नेता की निशानी है.
  • बता दें कि पिछले दिनों रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया, डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी नाराज दिखे.
     यह भी पढ़ें - पेगासस मुद्दे पर हलफनामा दायर करने से मोदी सरकार का इंकार, जज बोले- अब आदेश ही विकल्प