अपराध से निपटने पर जोर! अपराधियों का पैसा गरीबों में बांटने का कानून बनाने की सोच रही एमपी सरकार

  • मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध ने शिवराज सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है, इससे निपटने के लिए सरकार नए तरीके के कानून बनाने पर विचार कर रही है.
  • इस कानून में अपराधियों का पैसा और संपत्ति गरीबों में बांटने की योजना है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये यूपी के गैंगस्टर एक्ट से भी सख्त होगा.
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ऐसे केसों को जल्द निपटारे के लिए स्पेशल कोर्ट बनाए जाएंगे, जहां गवाहों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे.
  • शिवराज सरकार ये कानून शीतकालीन सत्र में विधानसभा के भीतर पेश कर सकती है, उम्मीद है कि विपक्षी दलों का भी इसे समर्थन मिलेगा.
  • बता दें कि पिछले दिनों एक आदमी को कुछ लोग पेड़ से बांधकर पीट रहे थे, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, ऐसी ही तमाम घटनाएं हुई.
     यह भी पढ़ें - केरल की यूनिवर्सिटी सिलेबस में सावरकर और गोलवलकर की एंट्री, भड़क गए छात्र 

More videos

See All