Twitter

केरल की यूनिवर्सिटी सिलेबस में सावरकर और गोलवलकर की एंट्री, भड़क गए छात्र 

  • केरल की कन्नूर यूनिवर्सिटी के सिलेबस में हिन्दू महासभा के नेता वीडी सावरकर और आरएसएस नेता गोलवलकर को शामिल करने से हंगामा हो गया है.
  • बताया जा रहा कि एमए गवर्नेंस एंड पॉलिटिक्स के पाठ्यक्रम में इन दो हिन्दुवादी नेताओं से जुड़े इतिहास को शामिल किया गया है, इसके पहले ये नहीं थे.
  • छात्रों ने केरल की सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मार्क्सवादी पार्टी भी शिक्षा में भगवाकरण की कोशिश कर रही है.
  • सावरकर की किताब हिन्दुत्व: हू इज ए हिंदू, गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स और दीनदयाल की एकात्म मानववाद का थोड़ा हिस्सा पढ़ाया जाएगा.
  • कांग्रेस नेता रिजिल मकुट्टी ने कहा- केरल में आरएसएस के एजेंट उच्च शिक्षा क्षेत्र को नियंत्रित कर रहे हैं, जबतक इसे हटाया नहीं जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
     यह भी पढ़ें - बसपा का बाहुबली नेताओं से किनारा, मायावती बोली- किसी माफिया को नहीं बनाएंगे प्रत्याशी

More videos

See All