बसपा का बाहुबली नेताओं से किनारा, मायावती बोली- किसी माफिया को नहीं बनाएंगे प्रत्याशी

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सक्रिय हो चुकी है, ब्राह्मण सम्मेलन के बाद पार्टी अब अपनी छवि साफ सुथरी बनाने पर जोर दे रही है.
  • बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया कि अगले चुनाव में वह पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को प्रत्याशी नहीं बनाएंगी.
  • उन्होंने बताया कि मऊ विधानसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाएंगे, किसी माफिया को प्रत्याशी नहीं बनाएंगे.
  • मायावती ने ट्वीट में लिखा - जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत पार्टी उम्मीदवारों के चयन में खास ध्यान दिया जाएगा.
  • मायावती ने प्रबुद्ध सम्मेलल में वादा किया था कि इसबार पार्क या स्मारक नहीं बल्कि विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, उन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कही.
     यह भी पढ़ें - तमिलनाडु विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित, सीएम बोले- पहल रोके केंद्र सरकार