Molitics Logo

सपा-बसपा पर भड़के ओवैसी, कहा- अखिलेश-मायावती की 'बेवकूफी' से दो बार पीएम बने मोदी

  • उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति को स्थापित करने की कोशिश में जुटे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बसपा और सपा पर निशाना साधा है.
  • अयोध्या के रूदौली पहुंचे ओवैसी ने कहा, आज मुसलमान जान चुका है कि उसे किसे वोट देना है, कौन सी पार्टी उसकी इज्जत करती है.
  • वोट कटवा कहे जाने पर उन्होंने कहा जब सुल्तानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को वोट किया तो फिर यहां भाजपा का सूर्यभान सिंह कैसे जीत गया.
  • उन्होंने कहा- पिछली बार तो हमने चुनाव नहीं लड़ा फिर भी अखिलेश हार गए, अब कह रहे कि मुसलमान ने वोट नहीं किया, क्या मुसलमान कैदी है.
  • ओवैसी ने कहा, यूपी में अखिलेश और मायावती की बेवकूफी की वजह से ही नरेंद्र मोदी दो बार पीएम बने हैं, हालांकि इसपर उन्होंने कुछ विस्तार से नहीं बताया.
     यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार