गुजरात: भाजपा सांसद परबतभाई का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, बेटे ने बताया AAP का षड़यंत्र 

  • भारतीय जनता पार्टी के सांसद परबतभाई पटेल का हाल ही में एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमे वह एक महिला के साथ दिख रहे हैं। 
  • सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद के बेटे शैलेष पटेल ने 'आप' नेता और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
  • पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमे 'आप' का स्थानीय नेता मधाभाई पटेल भी शामिल है। 
  • हालांकि भाजपा सांसद ने इस वीडियो को साजिश बताया है और कहा कि यह वीडियो फर्जी है, मेरी तस्वीर को जानबूझकर लगाया गया है। 
  • बता दें कि गुजरात में जल्द विधानसभा होने हैं, बीजेपी जहां सत्ता पर काबिज है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं।
यह भी पढ़े: जल्द BJP करेगी 'किसान सम्मेलन', सपा बोली- चुनाव आते ही भाजपा को आ गई किसानों की याद