कृषि कानून के खिलाफ आज से जंतर-मंतर पर अपनी संसद लगाएंगे किसान, दिल्ली पुलिस अलर्ट 

  • केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान गुरूवार से संसद मार्च शुरू करेंगे और ‘किसान संसद’ का आयोजन भी करेंगे। 
  • भारी सुरक्षा के बीच किसान जंतर-मंतर पर अपनी संसद लगाएंगे और सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे। 
  • दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 अगस्त तक प्रतिदिन अधिकतम 200 किसानों द्वारा प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है। 
  • दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन चार बसों में 200 किसानों का एक समूह पुलिस सुरक्षा के साथ जंतर-मंतर जाएगा और वहां सुबह 11 से शाम 5 तक प्रदर्शन करेगा। 
  • पुलिस ने जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 5-5 कंपनियाँ तैनात की गई हैं। 
यह भी पढ़े: सरकार के बयान को सुन कर उन पर क्या बीती होगी जिन्होंने अपनों को ऑक्सीजन की कमी से खोया- राउत