Get Premium
सरकार के बयान को सुन कर उन पर क्या बीती होगी जिन्होंने अपनों को ऑक्सीजन की कमी से खोया- राउत
- संसद के मानसून सत्र में सरकार की ओर से जवाब देते हुए प्रवीण पवार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में किसी की मौत नहीं हुई।
- सरकार के इस बयान पर भड़ास निकालते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ऐसे झूठे बयान देने पर सरकार के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।
- उन्होंने कहा- मैं अवाक हूं, ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले इस बयान को सुनकर उनके परिवारों पर क्या बीत रही होगी?
- दरअसल मंगलवार को कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था।
- बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से रोजाना संक्रमितों की तड़प-तड़प कर मौत होने की खबर आई थी।
यह भी पढ़े: पेगासस जासूसी कांड के समर्थन में उतरीं कंगना! बोलीं- राजा भी अपने प्रजा की जासूसी करता था