क्या BJP ऐसे सांसदों-विधायकों का टिकट काटेगी जिनके दो से अधिक बच्चे- जनसंख्या नीति पर रवीश

  • उत्तर प्रदेश की नई जनसंख्या नीति को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट लिखा। 
  • उन्होंने लिखा- सरकारी नौकरियों का तो अता-पता नहीं और कानून ला रहे हैं कि 2 बच्चों से अधिक पर नौकरी नहीं मिलेगी।
  • रवीश कुमार ने लिखा-  मैं उन लाखों नौजवानों के बारे में सोच रहा हूँ जिनकी शादी सरकारी नौकरी न मिलने के कारण नहीं हुई है। 
  • उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या बीजेपी ऐसे सांसदों और विधायकों के टिकट काट देगी जिनके दो से अधिक बच्चे हैं?
  • उन्होंने आगे लिखा, चुनाव आ रहा है इससे पहले कि बेरोजगारी का सवाल बड़ा हो जाए, आबादी का सवाल खड़ा किया जा रहा है। 
यह भी पढ़े: शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस से मोह भंग! भाजपा नहीं बल्कि इस पार्टी में शामिल होंगे 'शॉटगन'