शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस से मोह भंग! भाजपा नहीं बल्कि इस पार्टी में शामिल होंगे 'शॉटगन'

  • बॉलीवुड अभिनेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
  • एक बेहद करीबी सूत्र के मुताबिक वह 21 जुलाई को टीएमसी के शहादत दिवस समारोह के मौके पर पार्टी की सदस्यता लेंगे.
  • अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि वह एकबार फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने मोदी की तारीफ में एक ट्वीट किया था.
  • बताया जा रहा कि वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने के बाद ही इनका टीएमसी में जाना तय हो गया था.
  • टीएमसी से जुड़ने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को ममता बनर्जी राज्यसभा भेज सकती हैं क्योंकि उनकी पार्टी के हिस्से राज्य सभा की दो सीटें खाली हैं.
     यह भी पढ़ें - BJP सांसद ने पीएम को किया आगाह, कहा- चीन के साथ खड़े हैं पाकिस्तान-तालिबान एवं अफगानिस्तान