टीकाकरण पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वाले नेता बेशर्मी छोड़ दें, संकट के बीच राजनीति गलत- डॉ. हर्षवर्धन

  • देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भड़क गए। 
  • डॉ. हर्षवर्धन के भड़कने का कारण कई नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान हैं, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ये लोग सच्चाई जानते हुए भी ऐसे बयान देते हैं। 
  • उन्होंने कहा- भारत सरकार की तरफ से 75 फीसदी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण की गति तेज हो गई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं। 
  • हर्षवर्धन ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वाले नेताओं से अनुरोध करता हूं कि बेशर्मी छोड़ दें, कोरोना महामारी के बीच राजनीति से दूर रहें।
  • डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई के लिए कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बारे में भी राज्यों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। 
यह भी पढ़े: UAPA मामले में NIA कोर्ट से बरी हुए अखिल गोगोई, किया था CAA का विरोध