सिसोदिया ने भाजपा को बताया झूठा, कहा- चार गुना ऑक्सीजन मांगने जैसी कोई बात ही नहीं

  • कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए ऑक्सीजन संकट को लेकर एकबार फिर से भाजपा एवं केजरीवाल सरकार आमने सामने आ गए हैं.
  • ऑक्सीजन ऑडिट टीम ने बताया कि दिल्ली सरकार की जरूरत 289 मीट्रिक टन की थी पर वह 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मांग रहे थे.
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा- भाजपा जिस रिपोर्ट की चर्चा कर रही है वह झूठ है, सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट नहीं आई है.
  • उन्होंने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा- जो आरोप लगा रहे उस रिपोर्ट को लाएं जिसको सुप्रीम कोर्ट ने अप्रूव किया है.
  • उन्होंने कहा जब देश में ऑक्सीजन की दिक्कत थी उस वक्त केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि इस समस्या को दूर करे पर उसने ऐसा नहीं किया.
     यह भी पढ़ें - बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी आदेश दीजिए तभी चुनाव आयोग उपचुनाव करवाएगा- ममता का EC पर तंज