बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी आदेश दीजिए तभी चुनाव आयोग उपचुनाव करवाएगा- ममता का EC पर तंज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच बंगाल चुनाव से ही अलग-अलग मुद्दों पर गहमागहमी जारी है।
अब राज्य में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री ममता एक बार फिर भाजपा पर हावी होती नजर आ रही हैं।
विधानसभा चुनाव में भाजपा को पस्त कर चुकी ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा- देश का चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर चलता है, जब वह निर्देश देते हैं तभी चुनाव आयोग काम करता है।
दरअसल बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव में उतरी थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा, अब 6 महीने के अंदर उनका विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना जरूरी है।