बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी आदेश दीजिए तभी चुनाव आयोग उपचुनाव करवाएगा- ममता का EC पर तंज

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच बंगाल चुनाव से ही अलग-अलग मुद्दों पर गहमागहमी जारी है। 
  • अब राज्य में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री ममता एक बार फिर भाजपा पर हावी होती नजर आ रही हैं।
  • विधानसभा चुनाव में भाजपा को पस्त कर चुकी ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
  • उन्होंने कहा- देश का चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर चलता है, जब वह निर्देश देते हैं तभी चुनाव आयोग काम करता है।
  • दरअसल बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव में उतरी थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा, अब 6 महीने के अंदर उनका विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना जरूरी है।
यह भी पढ़े: बदल गए नरेंद्र मोदी के हाव-भाव, पीएम के हाथ से निकल गए देश के हालात- शिवसेना का निशाना