बदल गए नरेंद्र मोदी के हाव-भाव, पीएम के हाथ से निकल गए देश के हालात- शिवसेना का निशाना

  • शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाव-भाव बदल गए हैं।
  • शिवसेना ने कहा- पीएम को पता है कि देश की स्थिति उनके हाथों से निकल गई है, फिर भी उनकी सरकार को आत्मविश्वास है। 
  • सामने में लिखा कि लोगों के आक्रोश के बावजूद भाजपा और सरकार को लगता है कि उन्हें कोई खतरा नहीं, विपक्ष कमजोर है। 
  • शिवसेना के संपादकीय में कहा गया कि अगर हम कांग्रेस से अगुवाई की उम्मीद करते हैं तो पार्टी खुद बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के है।
  • शिवसेना ने कहा- कई क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा के खिलाफ खड़ी हुईं और उसे चुनाव में हराया भी है।
यह भी पढ़े: सरकार यह याद रख ले कि अब की बार सीधे संसद तक ट्रैक्टर से जाएंगे- राकेश टिकैत