सरकार यह याद रख ले कि अब की बार सीधे संसद तक ट्रैक्टर से जाएंगे- राकेश टिकैत

  • कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी के साथ ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।
  • आंदोलन को 200 से अधिक दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार और किसान के बीच बात नहीं बनी है, दोनों अपनी बात पर अड़े हैं। 
  • किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इस बीच समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि अब संसद चढ़ाई करेंगे। 
  • उन्होंने कहा- लालकिला तो कुछ भी नहीं, अब सीधे संसद तक ट्रैक्टर से जाएंगे, चार लाख ट्रैक्टर और 25 लाख आदमी यहीं हैं। 
  • उन्होंने कहा- जहां जहां चुनाव होने हैं सब जगह कैंप लगाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि भाजपा को वाते न दे। 
यह भी पढ़े: PM संग बैठक से पहले फारूक बोले- महबूबा का PAK वाला बयान उनका एजेंडा, हमें अपने वतन से मतलब