भाजपा विलफुल डिफॉल्टरों की ट्रैवल एजेंसी, 7 साल में केवल भारत को लूटने की सुगमता फली-फूली है

  • प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 9,371 करोड़ संपत्ति सरकारी बैंकों को सौंपने के दावे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर भगोड़ों की सहायता करने का आरोप लगाया है। 
  • कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा- बीजेपी को जश्न मनाने के बजाय देश को यह समझाना चाहिए कि पिछले 7 वर्षों में बैंक धोखाधड़ी में 57 प्रतिशत की वृद्धि क्यों हुई है। 
  • उन्होंने कहा- भाजपा बताए आखिर किसकी मदद से माल्या फरार हो गया?, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के बजाय बीजेपी सरकार ने क्यों बैड बैंक लोन का गड्ढा खोदा। 
  • शेरगिल ने कहा- सच्चाई यह है कि बीजेपी के तहत केवल भारत को लूटने की सुगमता फली-फूली है, व्यापार करने में आसानी नहीं है।
  • उन्होंने आगे कहा की- भाजपा विलफुल डिफॉल्टरों और धोखेबाजों के लिए एक ट्रैवल एजेंसी है जो जनता का पैसा लूटकर भारत से फरार हो जाते हैं।
यह भी पढ़े: कोरोना: सिंधिया की भूल विचार का विषय, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 34 लोग की मौत, दी 150 को श्रद्धांजलि