कोरोना: सिंधिया की भूल विचार का विषय, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 34 लोग की मौत, दी 150 को श्रद्धांजलि

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। 
  • अशोकनगर में अपने दो दिवसीय दौरे पर आए सिंधिया ने कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। 
  • सिंधिया ने मरने वाले 150 से ज्यादा लोगों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में शहर में सिर्फ 34 लोगों की ही कोरोना के चलते मौत हुई है। 
  • इस दौरान उन्होंने अपने तारीफों के कसीदे भी पढ़े, उन्होंने बताया कि कैसे ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर उन्होंने लोगों की मदद की। 
  • उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऑक्सीमीटर भेजा, मैंने थर्मामीटर भेजा, अशोकनगर में मैंने ऑक्सीजन प्लांट दिया, मैंने एम्बुलेंस भेजी। 
यह भी पढ़े: MP: 21 जून को रिकॉर्ड बनाने के लिए मध्य प्रदेश ने 17-20 जून तक धीमी रखी टीकाकरण की रफ्तार?