MP: 21 जून को रिकॉर्ड बनाने के लिए मध्य प्रदेश ने 17-20 जून तक धीमी रखी टीकाकरण की रफ्तार?

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन देश में सबसे अधिक वैक्सीन लगाई गई, कुल 86.16 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। 
  • अगले ही दिन यानी मंगलवार को मात्र 54 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा, जो सोमवार के मुकाबले बड़ी गिरावट है।
  • मध्य प्रदेश में सोमवार को 17 लाख लोगों को टीका लगाया गया था लेकिन मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 68370 लोगों को ही टीका लगा। 
  • सवाल ये है कि क्या वैक्सीन की जमाखोरी की गई क्योंकि 17 जून को 124,226 18 जून को 14,862, 19 जून को 22,006 और 20 जून को सिर्फ 692 टीके लगाए गए थे। 
  • जबकि 13 जून से 16 जून के बीच करीब रोज 228,784 वैक्सीन राज्य में लग रही थी, हालांकि राज्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस आरोप से इंकार कर दिया है। 
यह भी पढ़े: सीएम आवास से केशव प्रसाद का घर 120 मीटर दूर पर 4 साल नहीं गए योगी, चुुनाव बनी वजह?