80 करोड़ भारतीय मुफ्त राशन पर जिंदा हैं, इससे देश में गरीबी का अनुमान लगाया जा सकता है- पत्रकार
स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून की इस तिमाही में एक बार फिर गिरेगी और इसमें दो अंकों की गिरावट हो सकती है।
इस मुद्दे पर गुजराती मूल के पत्रकार आकार पटेल ने कहा- इस रिपोर्ट का सरकार ने भी खंडन नहीं किया और न ही इससे इनकार किया मतलब कहा जा सकता है कि यह सच बात है।
उन्होंने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था में 42 महीनों से गिरावट देखि जा रही है, इस पर सरकार ने कोई बात नहीं की और न ही ऐसी योजना सामने रखी जिसे सुधार की कोशिश माना जाता।
उन्होंने कहा- भारत में बेरोजगारी दर 11 फीसदी है जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से कहीं अधिक है, महंगाई दर 1992 के बाद से सबसे अधिक है।
आकार पटेल ने कहा- स्थिति यह है कि 80 करोड़ लोगों को मई से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाएगा, यानी 60% भारतीय मुफ्त राशन पर जिंदा हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में गरीबी की स्थिति क्या है।