135 करोड़ में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरूरत, मोदी सरकार के विकास का दर्दनाक उदाहरण - राहुल 

  • कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं, उन्होंने एकबार फिर से निशाना साधा है.
  • राहुल ने रविवार को ट्वीट में लिखा- 135 करोड़ की आबादी में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की जरुरत है, मोदी सरकार के विकास का दर्दनाक उदाहरण है.
  • दरअसल मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुुफ्त राशन देने को अपनी उपलब्धि बताती है, जबकि इतने लोगों का गरीबी रेखा से नीचे रहना ही चिंताजनक है.
  • इसके पहले राहुल गांधी ने सरकार द्वारा हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने पर भी हमला बोला था, उन्होंने सरकार को टैक्स वसूली में पीएचडी धारक बताया.
  • राहुल 19 जून को 51 साल के हो गए, कोरोना के चलते उन्होंने इसबार भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया, कांग्रेस के लोगों ने सेवा दिवस के रूप में मनाया.