ग्रामीण को नक्सली समझकर सेना ने मार दी गोली, गांववालों ने किया हंगामा तो प्रशासन बोला- न्याय करेंगे
झारखंड के लातेहार में शनिवार को पुलिस ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद ग्रामीणों ने बवाल कर दिया.
जिले के गारू प्रखंड के पिरी जंगल में पुलिस को नक्सली टोली की जानकारी मिली तो वहां पहुंच गई शिकार के लिए वहां घूम रहे लोगों पर पुलिस ने गोली चला दी.
इस कथित मुठभेड़ में ब्रह्मदेव सिंह की मौत हो गई, सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया, मौके पर ही अधिकारी पहुंचे और कहा- मारा गया व्यक्ति नक्सली नहीं था.
इस हत्या के बाद पुलिस बैकफुट पर चली गई एसपी प्रशांत आनंद ने कहा- मामले की पूरी जांच होगी और निर्दोष होने पर युुवक के परिवार को न्याय मिलेगा.