बंगाल भाजपा में फूट! कार्यकर्ता ने गाड़ी में लाउडस्पीकर बांधकर मांगी माफी, कहा- भाजपा फ्रॉड पार्टी

  • पश्चिम बंगाल में भाजपा के विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के भीतर टूट जारी है, शनिवार को तो भाजपा में शामिल होने को लेकर एक कार्यकर्ता ने सार्वजनिक माफी मांगी.
  • बीरभूम जिले के एक कार्यकर्ता ने अपने ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर बांधा और सार्वजनिक माफी मांगी, कहा- भाजपा ने समझा बुझाकर मुझे मनाया था पर वह फ्रॉड पार्टी है.
  • मुकुल मंडल नाम के इस व्यक्ति ने कहा, हम भाजपा में गलती से चले गए, हम टीएमसी के विकास कार्यों का समर्थन करते हैं, हम आज ही पार्टी ज्वाइन करेंगे.
  • भाजपा ने इसे दबाव बताया, कहा- टीएमसी की तरफ से ऐसा करने का दबाव दिया जा रहा है, पार्टी नहीं ज्वॉइन करने पर धमकाया जा रहा है.
  • टीएमसी के कार्यकर्ताओं की माने तो भाजपा को जो थोड़ी बहुत सीट मिली है वह उसने डराकर एवं वोटरों को लुभाकर ही हासिल किया है.
     यह भी पढ़ें - CRS के सरकारी डेटा से चौंकाने वाला खुलासा, सिर्फ मई माह में 1.7 लाख मौतें, घिरी शिवराज सरकार

More videos

See All