Twitter

रवीश का पीएम पर तंज, कहा- तुकबंदी सेट करने के चक्कर में कहीं One Earth-One Nation का तर्क न दे दें

  • कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के सत्र में वन अर्थ-वन हेल्थ का नारा दिया जिसपर पत्रकार रवीश कुमार ने तंज कसा है.
  • उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री जी, एक स्वास्थ्य की जगह एक धरती-एक देश कैसा रहेगा, तुकबंदी की भी हद होती है.
  • रवीश ने मीडिया पर तंज करते हुए लिखा- जी-7 मीट में मोदी जी जो मंत्र देकर आए हैं उसे अखबार ऐसा छाप रहे जैसे बहुत बड़ा मंत्र देकर आए हों.
  • रवीश ने कहा- हर चीज एक राष्ट्र, एक राशन या एक देश चुनाव नहीं है, जो देश स्वास्थ्य मामलों में पीछे हो, मरीज इलाज के बिना मर गए हों वहां का पीएम बता रहा बहादुरी से लड़ाई लड़ी.
  • पीएम मोदी ने शनिवार को सत्र को संबोधित करते हुए- एक धरती, एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण को अपनाने की अपील की जिससे चुनौती से निपटा जा सके.
     यह भी पढ़ें - बंगाल भाजपा में फूट! कार्यकर्ता ने गाड़ी में लाउडस्पीकर बांधकर मांगी माफी, कहा- भाजपा फ्रॉड पार्टी

More videos

See All