CRS के सरकारी डेटा से चौंकाने वाला खुलासा, सिर्फ मई माह में 1.7 लाख मौतें, घिरी शिवराज सरकार

  • देश में कई राज्यों ने कोरोना के रोजाना आने वाले केस और मरने वालों का आंकड़ा छुपाया है, इस बीच मध्य प्रदेश में चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। 
  • दैनिक भास्कर के मुताबिक, राज्य में सिर्फ मई के महीने में 1.7 लाख मौतें हुई हैं, सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के मुताबिक मई में हुई मौते हर बार होने वाली मौतों से 4 गुना ज्यादा है। 
  • इस साल जनवरी से मई के बीच पिछले साल की मुकाबले 1.9 लाख लोग ज्यादा मरे हैं, राज्य में मई 2019 में 31 हजार और 2020 में 34 हजार लोग मरे थे।
  • मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा इंदौर प्रभावित है,  इंदौर में अप्रैल-मई 2021 में 19 हजार लोगों की जान गई है। 
  • कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा- शिवराज की मौत छिपाने की साज़िश बेनक़ाब, शिवराज जी, थोड़ी भी लाज-शर्म बची हो तो इस्तीफ़ा दो। 
यह भी पढ़े: एक ही जाति के अध्यापकों की नियुक्ति पर भाजपा विधायक ने जताया एतराज, पीएम मोदी को लिखा पत्र

More videos

See All