एक ही जाति के अध्यापकों की नियुक्ति पर भाजपा विधायक ने जताया एतराज, पीएम मोदी को लिखा पत्र

  • उत्तर प्रदेश में आरक्षण की अनदेखी करके नियुक्तियां करने का सिलसिला जारी है, ताजा मामला बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी का है.
  • शिक्षकों के 40 पदों पर एक ही विशेष जाति के उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तिंदवारी भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने इसे लेकर पीएम को पत्र लिखा.
  • पत्र में कहा गया जब कोई रिक्ति होती है तो रोस्टर प्रणाली के हर वर्ग के लिए सीटें तय होती हैं लेकिन यहां न 50 फीसदी आरक्षण फॉलो किया गया न ही रोस्टर प्रणाली का.
  • यूनिवर्सिटी ने पहले 29 पद निकाले फिर 11, जनरल के जिन 15 उम्मीदवारों को चुना गया उनमें 11 सिंह उपनाम के हैं आरक्षित कोटे से सिर्फ 7 नियुक्तियां हुई बाकी खाली हैं.
  • यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा- जाति विशेष का चयन सोची समझी रणनीति नहीं बल्कि एक संयोग है, नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी गई है.
     यह भी पढ़ें - 2021 में 48 बार बढ़ाए गए पेट्रोल के दाम, लुटेरी भाजपा बताए इस दौरान लोगों का वेतन कितना बढ़ा- कांग्रेस

More videos

See All