मोदी सरकार के दावे पर BJP सांसद का सवाल, कहा- भारत पीछे हटा है चीन तो LAC पर आगे ही बढ़ा है

  • मोदी सरकार के मुखर आलोचक भाजपा के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एकबार फिर से आंतरिक सुरक्षा मामले को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है.
  • स्वामी ने कहा- एलएएसी पर भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की जो रिपोर्ट आई है उसमें तो भारत ही पीछे हटा है जबकि चीन आगे ही बढ़ा है.
  • उन्होंने पीएम मोदी को चालबाजी से सतर्क रहने की हिदायत दी, चीन को डरपोक रहकर जवाब नहीं दिया जा सकता है.
  • चीन भारत के साथ-साथ अब भूटान की जमीन भी हड़प रहा है, स्वामी ने कहा- चीन की इस हरकत को रोक पाने में नाकाम सरकार ने अपनी जिम्मेदारी भी नहीं ली.
  • बता दें कि भाजपा के तमाम प्रवक्ता टीवी डिबेट में चीन के पीछे जाने का दावा करते रहे हैं, सुब्रमण्यम स्वामी असलियत इसके विपरीत बताते हैं.
     यह भी पढ़ें - देर आए, दुरुस्त आए लेकिन वैक्सीन कहां से आएगी- फ्री टीके को लेकर केजरीवाल का मोदी सरकार पर तंज