देर आए, दुरुस्त आए लेकिन वैक्सीन कहां से आएगी- फ्री टीके को लेकर केजरीवाल का मोदी सरकार पर तंज 

  • 21 जून के बाद केंद्र सरकार पूरे देश में फ्री वैक्सीन सप्लाई करेगी, इस मुद्दे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। 
  • केजरीवाल ने कहा- केंद्र सरकार ने ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और दबाव में किया है, लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। 
  • उन्होंने ये भी कहा कि 21 जून के बाद भी वैक्सीन कहां से आएगी ये बहुत बड़ा सवाल है, वैक्सीन की भारी कमी है। 
  • केजरीवाल सिरसपुर के नजदीक बनने वाले 52 टन के स्टोरेज ऑक्‍सीजन टैंक का निरक्षण करने पहुंचे थे। 
  • उन्‍होंने कहा- हमने कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्‍सीजन की कमी ने हो, यह सुनिश्चित करने के लिए टैंक स्थापित किए हैं। 
यह भी पढ़े: "ऐसे फैसले को मेरे मृत शरीर से होकर गुजरना होगा"- जितिन की तरह BJP में जाने को लेकर बोले सिब्बल