"ऐसे फैसले को मेरे मृत शरीर से होकर गुजरना होगा"- जितिन की तरह BJP में जाने को लेकर बोले सिब्बल

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद से सियासी हंगामा मचा हुआ है, कई और नेताओं के भी भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 
  • कांग्रेस में नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है,  कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह 'जी-23' ने इस बारे में सोनिया गांधी को भी लिखा था कि पार्टी में कई सुधारों की जरूरत है। 
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी 'जी-23' क्लब के प्रमुख सदस्य हैं, उन्होंने पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ये 'प्रसादा राम राजनीति' है। 
  • कपिल सिब्बल से जब पूछा गया कि आपको अगर ऐसा कदम उठाना पड़ा तो, इस पर उन्होंने कहा- ऐसे फैसले को मेरे मृत शरीर से होकर गुजरना होगा। 
  • जितिन प्रसाद भी कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के क्लब जी-23 के सदस्य थे, उन्होंने भी पत्र लिखकर सोनिया गांधी से पार्टी नेतृत्व में सुधारों की अपील की थी। 
यह भी पढ़े: बिन इंटरनेट वालों को भी जीने का अधिकार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिना भी सबको लगे वैक्सीन- राहुल
 

More videos

See All