"हमारे पास शवों को बहाने के लिए गंगा नहीं हैं"- मुंबई मेयर ने यूपी सरकार पर कसा तंज 

  • कोरोना संकट के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने उत्तर प्रदेश पर तंज किया है। 
  • पेडनेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने कभी भी कोविड की मौतों को कम करके नहीं दिखाया और ना ही ऐसा करेंगे। 
  • उन्होंने कहा- हमारे पास शवों को बहाने के लिए नदियां नहीं हैं, हम परिवारों का सम्मान करते हैं और हम विधिवत मृत्यु प्रमाण पत्र देते हैं।
  • गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान  कानपुर से लेकर बिहार बॉर्डर तक शव गंगा नदी में बहते और रेत में दबे दिखाई दिए थे। 
  • किशोरी पेडनेकर के इस बयान को भाजपा शासित उत्तर प्रदेश पर एक तंज के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: 15 में से 11 प्रोफेसरों ठाकुर, BJP विधायक ने उठाए सवाल तो विपक्ष ने योगी पर लगाया जातिवाद का आरोप