15 में से 11 प्रोफेसर ठाकुर, BJP विधायक ने उठाए सवाल तो विपक्ष ने योगी पर लगाया जातिवाद का आरोप

  • जातिवाद के आरोप में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है, ताजा मामला बांदा से जुड़ा है। 
  • बांदा कृषि विश्वविद्यालय ने 15 पदों पर प्रोफेसर की भर्तियां की हैं, जिनमें से 11 पदों पर ठाकुर समुदाय के लोगों का चयन किया गया है। 
  • बाकी चार पदों में 1 ओबीसी, 1 अनुसूचित जाति, 1 भूमिहार और 1 मराठी समुदाय से शामिल हैं, नियुक्त हुए कर्मचारी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 
  • सत्ता पक्ष के ओबीसी विधायक से लेकर विपक्ष तक ने मोर्चा खोल दिया है, सीएम योगी पर जातिवाद का आरोप लगाया जा रहा है। 
  • बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी को पत्र लिख बताया कि आरक्षण रोस्टर का नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है। 
यह भी पढ़े: कोरोना: 'बन आंकड़ों का दर्ज़ी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्ज़ी'- आंकड़ों से खिलवाड़ देख नीतीश पर बरसे लालू 

More videos

See All