Get Premium
बिन इंटरनेट वालों को भी जीने का अधिकार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिना भी सबको लगे वैक्सीन- राहुल
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज फिर कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाए हैं।
- राहुल का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए।
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं, वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी यही सवाल उठाए थे।
- इससे पहले राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर टीके सभी के लिए मुफ्त हैं तो फिर निजी अस्पतालों को पैसे क्यों लेने चाहिए।
यह भी पढ़े: सीएम से मिलने के लिए वीजा की जरूरत होती है?- ममता से मुलाकात पर उठे सवाल तो बोले टिकैत