एलोपैथी को 'बकवास विज्ञान' बताने वाले रामदेव जल्द लगवाएंगे वैक्सीन, अपने बयानों को लेकर दी सफाई 

  • बाबा रामदेव खूब चर्चा में बने हुए है, बीते दिनों उन्होंने एलोपैथी को 'बकवास विज्ञान' बताया था जिसके बाद डॉक्टर्स खासा नाराज थे। 
  • अब रामदेव भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाएंगे, उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की और कहा कि वह भी जल्द वैक्सीन लगवाएंगे।
  • रामदेव ने इस दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी संगठन के साथ हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, सभी अच्छे डॉक्टर्स भगवान के भेजे गए दूत हैं। 
  • उन्होंने कहा कि एलोपैथी अपातकाली मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर विकल्प है लेकिन अनावश्यक दवाओं से बचने की जरूरत है। 
  • बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराने का एलान किया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान: भीम आर्मी के सदस्य की पीट-पीटकर हत्या, अंबेडकर की फोटो लगाने पर हुआ था विवाद