
राजस्थान: भीम आर्मी के सदस्य की पीट-पीटकर हत्या, अंबेडकर की फोटो लगाने पर हुआ था विवाद
- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव किंकरालिया में भीम आर्मी के एक सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
 - अम्बेडकर जयंती के दिन हुए झगड़े के बाद 21 साल के विनोद मेघवाल पर 5 जून को दो युवकों ने हमला किया था, इलाज के दौरान मौत हो गई।
 - मृतक के परिजनों का आरोप है कि विनोद ने घर के बाहर अंबेडकर की फोटो लगाई थी जिससे दबंगों ने आपत्ति जताई थी और बाद में मारपीट की थी।
 - मृतक विनोद के परिजनों का आरोप है कि पहले भी उन्होंने मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, इसमें पुलिस की मिलीभगत है।
 - डीएसपी रणवीर मीणा ने बताया कि विभागीय जांच के बाद घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
 


 


























































